स्वतंत्र चुनाव लड़ेगी बीएपी, नहीं होगा कांग्रेस से गठबंधन

डूंगरपुर, 14 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 में भारत आदिवासी पार्टी के बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन की अफवाह के बीच गुरुवार को भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने अपना बयान जारी कर बताया कि बीएपी का कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरें केवल अफवाह है, लोकसभा चुनाव में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। भारत आदिवासी पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत आदिवासी पार्टी ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट के लिए भारत आदिवासी पार्टी के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक राजकुमार रोत को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, पिछले कई दिनों से कांग्रेस एवं भारत आदिवासी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा होने की अफवाह चल रही थी जिसका गुरुवार को भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने खंडन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा-डूंगरपुर सहित अन्य किसी भी सीट पर किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन न करके स्वतंत्र चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/संदीप

   

सम्बंधित खबर