रंगिया में आसू ने आयोजित किया सीएए विरोधी आंदोलन

कामरूप (ग्रामीण), 15 मार्च (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला छात्र संघ के आह्वान पर आज रंगिया छात्र संघ ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध रैली निकाला।

रैली के दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार, केंद्र सरकार और भाजपा के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। आसू के सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सीएए विरोधी नारों के साथ रांगिया शहर के बीचोंबीच एक विरोध रैली निकाली। ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यालय सचिव भवज्योति डेका ने कामरूप जिला छात्र संघ द्वारा रंगिया आंचलिक छात्र संघ के सहयोग से निकाले गए विरोध मार्च में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर