मंत्री इंद्रनील सेन समेत चंदननगर के कई तृणमूल नेताओं की संपत्ति पर लॉकेट चटर्जी ने उठाए सवाल

हुगली, 15 मार्च (हि.स.)। हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को गायक तथा चंदननगर के विधायक और मंत्री इंद्रनील सेन सहित इलाके के कई तृणमूल नेताओं की संपत्ति पर सवाल उठाया। सिंगूर में बने इंद्रनील सेन के आलीशान घर पर सवाल उठाते हुए भाजपा सांसद ने पूछा कि विधायक के पास इतने पैसे कहां से आए।

इसके अलावा भाजपा सांसद ने चंदननगर के डिप्टी मेयर मुन्ना अग्रवाल, भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन प्रलय चक्रवर्ती की संपत्ति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इन सब के बारे में सीबीआई और ईडी के पास जानकारी है। जब केंद्रीय जांच एजेंसी चंदननगर में इन लोगों के घरों में घुसेगी तब उन्हें समझ में आएगा। हालांकि चंदननगर नगर निगम के डिप्टी मेयर मुन्ना अग्रवाल ने कहा कि लॉकेट चटर्जी की बातों से स्पष्ट है कि केंद्र सरकार किस प्रकार से केंद्रीय एजेंसी का मनमाना उपयोग कर रही है। इस विषय पर पार्टी में चर्चा की जाएगी और लॉकेट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर