खेलो इंडिया बैडमिंटन के तहत 30 खिलाड़ियों को कीट उपलब्ध कराया गया

अररिया फोटो:बैडमिंटन खिलाड़ी को किट देते अधिकारीअररिया फोटो:बैडमिंटन खिलाड़ी को किट देते अधिकारीअररिया फोटो:बैडमिंटन खिलाड़ी को किट देते अधिकारी

अररिया,16 मार्च(हि.स.)। अररिया इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया के अन्तर्गत बैडमिंटन स्मॉल सेंटर विगत तीन महीने से संचालित है, जिसमें बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा खेलो इण्डिया बैडमिंटन स्मॉल सेंटर द्वारा खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु एक प्रशिक्षक की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है। इस क्रम में शनिवार को बैडमिंटन स्मॉल सेंटर में चयनित खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट टी शर्ट, पैन्ट, ट्रैकसूट आदि उपलब्ध कराया गया।

शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक आकिफ वक्कास एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी -सह-सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी द्वारा चयनित सभी 30 खिलाड़ियों को इण्डोर स्टेडियम में स्पोर्ट्स किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर बैडमिंटन प्रशिक्षक रूपेश राज एवं मो० नौशाद आलम, सचिव, इंडोर स्टेडियम अररिया उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर