मतदाताओं में जागरूकता के लिए किया गया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

गोपालगंज, 27 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन के छठवें चरण में होने वाले मतदान 25 मई को अधिक से अधिक मतदाताओं की भागदारी हो इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जागरूक करने के स्वीप कोषांग गतिविधियॉं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो मकसूद आलम ,पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात,उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजनद्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।

हस्ताक्षर अभियान शुभारंभ के शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाए जा रहे हैं। ताकि गोपालगंज लोकसभा निर्वाचन में मतो का प्रतिशत बढ़ाया जा सके ।इसी क्रम में आज हस्ताक्षर अभियान का शुभ आरम्भ किया गया है। जिले के आलावे यह अभियान अनुमंडल स्तर ,प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर पर भी क्रमबद्ध चलाया जाएगा ,जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं के बीच मतदान के लिए जागरूकता लाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/चंदा

   

सम्बंधित खबर