प्रधानमंत्री योजना के लाभुकों से सांसद ने किया सीधा संवाद

अररिया फोटो:लाभुकों से एमपी का सीधा संवाद

अररिया, 18 मार्च(हि.स.)। अररिया में तीसरे चरण में 5 मई को मतदान होना है,लेकिन चुनाव की तैयारी में सियासी दल के साथ संभावित उम्मीदवार लग गए हैं।ऐसे में सांसद प्रदीप कुमार सिंह विशेष लाभार्थी महासंपर्क अभियान को जारी रखे हुए है।लाभुकों से सीधा संपर्क स्थापित कर फीडबैक लेने का काम कर रहे हैं।इसी कड़ी में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में लाभार्थियों से मिलकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सीधा संवाद किया। इसके तहत सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली लाभ के बारे में चर्चा की।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने रानीगंज विधानसभा के छतियौना, गिदवास, समेत अनेकों गांवो में विशेष लाभार्थी महासंपर्क अभियान चलाकर सीधा संवाद किया। बीते 10 वर्षो में मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ सांसद ने पीएम की योजनाएं- आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, पीएम आवास योजना, उज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, शौचालय, गरीबकल्याण योजना के तहत मिलने वाली मुफ्त राशन, जनधन, मातृवन्दन, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना समेत प्रधानमंत्री योजनाओं के तहत मिलने वाली सभी जनकल्याणक़ारी योजनाएं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर