मंदसौर: अफीम काश्तकारो से अवैध वसूली न हो, इसका ध्यान रखें विभाग : विधायक जैन

मंदसौर, 18 मार्च (हि.स.)। वर्तमान में अफीम काश्तकार अफीम खेती में व्यस्त है। अफीम फसल के परिपक्व हो जाने के उपरांत पारपंरिक खेती के अलावा सीपीएस पध्दति वाले अफीम काश्तकार भी नारकोटिक्स विभाग की निगरानी में डोडे एकत्रित करने की प्रक्रिया में लगा है किन्तु पिछले कई दिनो से मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो के सीपीएस पध्दिति से खेती करने वाले अफीम काश्तकारो को अफीम मुखियाओ के माध्यम से लगभग सात हजार रुपए प्रति लायसेंस की दर से अवैध वसुली होने की शिकायत सामने आयी है। मंदसौर विधायक विपिन जैन को विभिन्न ग्रामो से प्राप्त शिकायतो के उपरांत उन्होनें नारकोटिक्स विभाग के जिला अधिकारी अनिल कुमार जैन को प्राप्त शिकायतो पर कडा प्रतिरोध दर्ज करवाते हुये अफीम काश्तकारो से हो रही अवैध वसुली तत्काल रोके जाने को कहा।

विधायक विपिन जैन ने नारकोटिक्स अधिकारी जैन से दुरभाष पर अफीम काश्तकारो से प्राप्त शिकायतो को गंभीर बताते हुये कहा कि सीपीएस पध्दिति वाले अफीम काश्तकारो से सात-सात हजार रुपए की मांग आखिर क्यो की जा रही है। उन्होनें अफीम काश्तकारो से मुखियाओ के माध्यम से हो रही वसुली पर विभाग को फटकार लगाते हुये कहा कि अगर अफीम काश्तकारो से हो रही वसुली में विभाग का कोई लेना देना नही है तो विभाग संबंधित अफीम मुखियाओ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक

   

सम्बंधित खबर