फाइलेरिया रोगियों का उपचार आयुर्वेदिक थेरेपी, ऐलोपैथ व योगा पद्धति से

-फाइलेरिया एकीकृत उपचार केंद्र रोगियों के उपचार में वरदान साबित हो रहा :डॉ मंजुला सिंह

वाराणसी,18 मार्च (हि.स.)। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाराणसी मंडल की अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह सोमवार को राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज चौकाघाट स्थित फाइलेरिया एकीकृत उपचार केंद्र में पहुंची। केन्द्र में भ्रमण के दौरान डॉ मंजुला सिंह ने भर्ती फाइलेरिया रोगियों से मुलाकात की और यहां मिल रही सुविधाओं की पूरी जानकारी ली।

आईएडी केंद्र की प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने डॉ मंजुला को विगत एक वर्ष के अंदर केंद्र में भर्ती हुये कुल 185 मरीजों के विवरण एवं इलाज विधि के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ प्रज्ञा ने बताया कि वर्तमान में केंद्र पर पाँच रोगियों का उपचार चल रहा है।

अपर निदेशक ने कहा कि फाइलेरिया एकीकृत उपचार केंद्र का संचालन इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड डर्मेटलोजी (आईएडी) केरल एवं बिल एंड मिलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन (बीएमजीएफ़) के सहयोग से किया जा रहा है। इस केंद्र में गंभीर फाइलेरिया (हाथीपाँव) रोगियों का उपचार आयुर्वेदिक थेरेपी, ऐलोपैथ व योगा पद्धति से हो रहा है। खास बात यह है कि बिना किसी सर्जिकल प्रक्रिया से इसका उपचार संभव हो पा रहा है। यहाँ मौजूद आयुर्वेद और योगा पद्धति, हाथीपांव ग्रसित गंभीर रोगियों के सम्पूर्ण उपचार में मददगार साबित हो रही है और उन्हें सामान्य जीवन की ओर भी ले जा रही है।

उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूर्व से चिन्हित गंभीर (ग्रेड थ्री से ऊपर) फाइलेरिया रोगियों को आईएडी फाइलेरिया एकीकृत उपचार केंद्र पर संदर्भित करना सुनिश्चित करें। अपर निदेशक ने कहा कि जरूरतमंद रोगियों तक इस केंद्र की जानकारी पहुंचाना आवश्यक है। भ्रमण के दौरान बायोलॉजिस्ट व प्रभारी फाइलेरिया नियंत्रण इकाई डॉ अमित कुमार सिंह एवं आईएडी सेंटर की टीम के सदस्य मौजूद रहे।

प्रतिदिन होती है सम्पूर्ण उपचार प्रक्रिया

केन्द्र में भर्ती फाइलेरिया (हाथी पाँव) रोगियों की प्रतिदिन समय के अनुसार सम्पूर्ण उपचार प्रक्रिया होती है। इसमें रोगी की मेजरमेंट, साफ-सफाई, आयुर्वेदिक थेरेपी फांटा सोकिंग (घोल प्रक्रिया), योगा, कंप्रेशन और अंत में पुनः योगा व मसाज प्रतिदिन की जाती है। फाइलेरिया (हाथी पाँव) संबंधी स्क्रीनिंग, उपचार आदि के लिए चौकाघाट स्थित फाइलेरिया एकीकृत उपचार केंद्र वाराणसी के हेल्पलाइन नंबर 9567283334 पर प्रत्येक दिन सुबह नौ से सायं पाँच बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

   

सम्बंधित खबर