मौलाना तौकीर रजा का वारंट किया गया तामील...

मौलाना का वारंट किया गया तामील...मौलाना का वारंट किया गया तामील...मौलाना का वारंट किया गया तामील...मौलाना का वारंट किया गया तामील...

बरेली, 18 मार्च (हि.स.) । बरेली में हुए साल 2010 दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा को एडीजे रवि कुमार दिवाकर के आदेश के अनुसार मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाना है, लेकिन पुलिस अभी भी तौकीर रजा तक नहीं पहुंच सकी है। मौलाना का मोबाइल भी करीब 4 दिनों से बंद है। पुलिस परिचित लोगों और रिश्तेदारों के नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर कड़ियां जोड़ रही है। तौकीर रजा की तलाश में बरेली पुलिस की एक टीम दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में मौजूद है। दूसरी टीम अजमेर में है। वहीं हैदराबाद और पश्चिम बंगाल में लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीमें वहां भी भेजी गई हैं।

पुलिस की टीमें पश्चिम बंगाल से अजमेर तक दबिश दे रही हैं। शहर में भी उनके नेटवर्क को टटोला जा रहा है। सोमवार को पुलिस की टीम वारंट चस्पा करने मौलाना के घर पहुंची। कोतवाली और प्रेमनगर थाना प्रभारी ने दरवाजे पर वारंट चस्पा किया। इस दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर