बीएसएफ के त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू

किशनगंज, 19 मार्च (हि.स.)। उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 72वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) नरगांव इलाके में पुआल की ढेर में लगी भीषण आग पर बीएसएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर काबू कर लिया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बीएसएफ की तरफ से मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवान ने अचानक देखा कि नरगांव के निकट घनी आबादी वाले क्षेत्र में पुआल के ढेर में भीषण आग लगी हुई है। खतरे की स्थिति को भांपते हुए जवान ने तुरंत रेडियो सेट के माध्यम से अपने कंपनी कमांडर को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर कंपनी कमांडर अग्निशमन उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से भीषण आग पर काबू पा लिया। बीएसएफ जवानों की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के आसपास के कई लोगों की जान बच गई। सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी बीएसएफ की इस त्वरित कार्यवाई की काफी सराहना की है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर