पश्चिम चंपारण मे 15 किलो गांजा समेत दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

बेतिया, 19 मार्च (हि.स)। बेतिया पुलिस ज़िला स्थित गोपालपुर थाने के जमुनिया चौक से मंगलवार की सुबह पुलिस ने बाइक पर लदे गांजा समेत दो नेपाली तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। गिरफ्तार नेपाली तस्कर की पहचान परसा(नेपाल)जिला के पोखरिया थाने के बिरंची बरवा गांव निवासी सुरेन्द्र राउत कमकर व कटिबलुआ गांव के प्रभू सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दो तस्कर बाइक से गांजा लेकर जमुनिया के रास्ते जा रहे है।सूचना मिलते ही जमुनिया चौक के ईदगीर्द जवानों ने नाकेबंदी कर दी। जैसे ही एक बाइक पर दो सवार पहुंचे।बाइक रोककर तलाशी ली गई। दोनो पीठ पर अलग-अलग थैला रखा था,जिसमें से वाटरप्रूफ प्लास्टिक पैक पंद्रह किलो गांजा जब्त की गई। जब्त गांजा का अन्तरराष्ट्रीय मूल्य पन्द्रह लाख रूपए बताए गए है।पुलिस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए दोनों नेपाली तस्कर को जेल भेज दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अमानुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर