जांजगीर: कलेक्टर ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से ली बैठक

Meeting of Assistant Returning OfficersMeeting of Assistant Returning OfficersMeeting of Assistant Returning OfficersMeeting of Assistant Returning OfficersMeeting of Assistant Returning OfficersMeeting of Assistant Returning OfficersMeeting of Assistant Returning OfficersMeeting of Assistant Returning OfficersMeeting of Assistant Returning OfficersMeeting of Assistant Returning Officers

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 20 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी आकाश छिकारा ने बुधवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से 03 जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान आपसी समन्वय और संचार के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें एवं निर्वाचन के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर ने सभी सहायक रिटर्निंग आफिसरों को विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मूलभूत जानकारी, विभिन्न प्रकार की अनुमति हेतु प्राधिकारी, ईव्हीएम-वीवीपैट, मतपत्र मुद्रण, प्रेक्षको से समन्वय तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत गठित उडनदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, लेखा दल, वीडियो अवलोकन दल की नियुक्ति, प्रशिक्षण एवं निर्वाचन घोषणा के साथ कियाशीलता की जानकारी भेजने तथा भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मडावी, संयुक्त कलेक्टर आराध्या राहुल कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर