वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में पुरस्कार वितरण किया

जम्मू, 20 मार्च (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय ने 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अनुकरणीय एथलेटिक उपलब्धियों का सम्मान करते हुए एक भव्य पुरस्कार समारोह के साथ कॉम्बैटिका 2023 के समापन का जश्न मनाया। मुख्य अतिथि निदेशक शक्ति कुमार पाठक ने खेल कौशल और समावेशिता के मूल्यों पर जोर दिया।

कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन ने समग्र विकास को बढ़ावा देने में प्रतिभागियों के समर्पण की सराहना की। शैक्षिक अध्ययन विभाग ने विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए समग्र ट्रॉफी जीती। खेलों में लैंगिक समावेशिता को बढ़ावा देते हुए महिला एथलीटों ने उल्लेखनीय रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने एथलेटिक्स में उत्कृष्टता और समावेशिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर