बलौदाबाजार : कलेक्टर ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का तिलक लगाकर किया अभिनंदन

- लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र रुप से मतदान करने ली शपथ

बलौदाबाजार 20 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर केएल चौहान बुधवार को बलौदाबाजार स्थित श्री वाटिका वृद्धाश्रम पहुंचे। उन्होंने बुजुर्गों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर अभिनंदन करने के साथ ही श्रीफल व गर्म कपड़े देकर सम्मानित भी किया। कलेक्टर चौहान ने स्वीप के तहत लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाया। उपस्थित बुजुर्गों ने अपने हाथों में आकर्षक नारा लिखा पोस्टर लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिए।

कलेक्टर चौहान ने कहा कि लोकतंत्र के मजबूती के लिए मतदान जरुरी है। बिना किसी भय व लोभ के स्वतंत्र रूप से मतदान करें। आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। जिले में इस बार शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। कलेक्टर ने वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों का हाल -चाल पूछते हुए वहां उपलब्ध सुविधाओं ,भोजन, पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के.एल. चौहान के मार्गदर्शन तथा स्वीप के जिला नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम जिले भर में चलाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेडाम, जनपद सीईओ एमएल मंडावी सहित एनआरएलएम एवं समहू की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर