दो युवक पहाड़ी से गहरी खाई में गिरे, एक युवक की मौत

नैनीताल, 20 मार्च (हि.स.)। जनपद के भीमताल में बीती रात्रि उधमसिंह नगर जनपद के गदरपुर से आए दो युवक हल्द्वानी रोड स्थित बेहद खतरनाक सुसाइड प्वाॅइंट के पास पहाड़ी से गहरी खाई में गिर गये। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ ने उनकी खोज और बचाव के लिये अभियान चलाया। आखिर एक युवक को घायलावस्था में दूसरे को मृत अवस्था में खाई से मिला।

एसडीआरएफ के अनुसार मंगलवार देर रात जिला पुलिस टीम को सूचना मिली कि नैनीताल जिले में भीमताल के सुसाइड पॉइंट के पास दो युवक पहाड़ी से गहरी खाई में गिर गए हैं। सूचना के बाद भीमताल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। क्षेत्र में घना अंधेरा और विषम परिस्थितियां होने के कारण घायलों को खोजने के लिए टीम को गहन सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा। पुलिस को खाई में दो लड़कों के गिरने की सूचना थी, लेकिन वहां से केवल गदरपुर निवासी 29 वर्षीय पंकज विश्वास का शव ही मिला। टीम ने खोजबीन करते हुए गदरपुर के ही रहने वाले 32 वर्षीय पंकज बाला को भी घायलावस्था में खाई में तलाश कर बचा लिया। बताया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ जाने से दोनों युवक खाई में गिरे। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर