जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक मतपत्रों के लिए बैठक बुलाई, दिए दिशा निर्देश

वाराणसी, 20 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। बुधवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने डाक मतपत्रों के लिए बैठक बुलाई।

बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के वोट देने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। ताकि सभी अपना मत निर्वाचन के इस महाकुंभ में दे सकें। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को निर्वाचन से संबंधित सभी जरूरतों के लिए पहले से अनुमोदन लेने,कंट्रोल रूम में शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने एनजीआरएस, सी-विजिल ऐप तथा कॉल सेंटर की लाइन 1950 की विधिवत मॉनिटरिंग करने, शिकायतों को वॉट्स्ऐप पर अपलोड करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता पत्र को लेकर आने वाली शिकायतों के प्रति उचित सलाह संबंधित को देने का निर्देश दिया । ताकि मतदान प्रक्रिया से वोटर को जोड़ा जा सके। बैठक में एडीएम एफआर, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी समेत निर्वाचन में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

   

सम्बंधित खबर