5 अप्रैल को होने वाली शिक्षक बहाली परीक्षा स्थगित

पटना, 21 मार्च (हि.स.)।बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के लिए 5 अप्रैल को आयोजित होने वाली शिक्षक बहाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

आयोग जल्द ही परीक्षा की नई तारीख जारी करेगा। इस संबंध में आयोग के सचिव रवि भूषण ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है।

जिलों के डीएम को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि 5 अप्रैल को आयोजित होने वाली अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के संबंध में आयोग की 11वीं बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा टीयर-3 स्थगित कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि पेपर लीक के कारण 15 मार्च की परीक्षा पहले ही रद्द हो चुकी है। एक दिन पहले ही यानी 20 मार्च को आयोग ने 15 मार्च को हुई दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया था। इस मामले में 300 से अधिक अभ्यर्थियों को जेल भेजा गया है। यह सभी झारखंड के हजारीबाग में पेपर सॉल्व करते पकड़े गए थे। इस मामले में ईओयू जांच कर रही है। ईओयू की रिपोर्ट पर बीपीएससी ने यह फैसला लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा

   

सम्बंधित खबर