महिला के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी

मुंबई,21 मार्च (हि.स.)। नालासोपारा पश्चिम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक 26 वर्षीय महिला के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी होने की घटना सामने आई है। इस संबंध में नालासोपारा पुलिस स्टेशन ने एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की विवेचना करने में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार,भावना राजेंश ढोबले (26),निवासी-श्रीप्रस्था नालासोपारा पश्चिम में रहती है। बताया गया है कि,अभियुक्त ने 7 अगस्त 2023 से लेकर अबतक ढोबले को इंपीरियल शेल्टर,को.अप.हाउसिंग सोसायटी,लिमिटेड,समेल पाडा,नालासोपारा पश्चिम में फ्लैट नं.204,में ही रूम देता हूं,ऐसा कहकर अभियुक्त ने रूम का रजिस्ट्रेशन करके,वास्तविक कब्जे के बिना मुझसे झूठे जवाब देकर 42,51,000 रूपये की धोखाधड़ी की।ढोबले की शिकायत के आधार पर नालासोपारा पुलिस स्टेशन ने अभियुक्त (मोनीष प्रवीण कोरे) के ऊपर धारा 420,406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की तहकीकात में जुट गयी है।

हिदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर