बसपा ने जम्मू-रियासी व कठुआ-उधमपुर सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

जम्मू। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से गुरुवार को जम्मू-रियासी तथा कठुआ उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जम्मू-रियासी लोकसभा हलके से जगदीश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि कठुआ-उधमपुर लोकसभा सीट से अमित भगत को उम्मीदवार घोषित किया गया है। जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों ही लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व सांसद राजाराम तथा डॉक्टर अवतार सिंह करीमपुरि ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जबकि इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के दोनों ही प्रदेश कोऑर्डिनेटर ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की सहमति के बाद आज जम्मू संभाग की दोनों लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी ने अपने वायदे को पूरा करते हुए जम्मू रियासी सीट से ओबीसी वर्ग से उम्मीदवार बनाया है जबकि कठुआ-उधमपुर से एस.सी उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूरी मजबूती के साथ दोनों ही लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में बहुजन समाज पार्टी बिना किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन किए हुए चुनाव लड़ रही है। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा ने दोनों ही उम्मीदवारों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की तरफ से लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया गया है और पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी हाई कमान की सहमति के बाद इन दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा आज की गई है। 

 

   

सम्बंधित खबर