अनूपपुर: फांसी पर लटकती मिली महिला, बेटी का शव घर से दूर संदिग्ध हालत में मिला

एसपी महिला के घर में जांच के बादएडीजीपी घटना स्थल पर

अनूपपुर, 21 मार्च (हि.स.)। जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकटनगर चौकी के ग्राम पंचायत कदमसरा के छीरहाटोला में गुरुवार सुबह 30 वर्षीय महिला का शव उसके घर पर ही फांसी पर लटकता हुआ मिला। वहीं उसकी 12 वर्षीय बेटी का शव उसके घर से लगभग एक किमी दूर स्थित खेत के पास संदिग्ध हालत में देखा गया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जैतहरी एवं वेंकटनगर पुलिस सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित एफएसटी टीम, डॉग स्क्वॉड टीम तथा फिंगर प्रिंट टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल सहित दोनों शव का निरीक्षण किया गया। वहीं बच्ची के गले में धारदार हथियार से वार करने के निशान तथा सिर में गहरी चोट के निशान मिल हैं।

पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार करते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने बताया कि पूरे मामले में संघन पूछताछ करने के साथ छोटे से छोटे पहलुओं पर नजर बनाये हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

ग्राम पंचायत कदमटोला के छीरहाटोला निवासी लीलूधर पनिका की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 12 वर्षीय साक्षी पनिका का शव घर से कुछ दूरी पर एक नाला के पुलिया के पास से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया, वहीं उसकी मॉ 35 वर्षीय दसमथ पनिका निवासी छिरहाटोला का शव घर में फाँसी में लटका मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साक्षी का शव में नीचे से कपड़े नहीं थे, गले मे धारदार हथियार से काटने और सिर पर चोट के निशान है। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र कोल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच घटना स्थल निरीक्षण किया। वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में 12 वर्षीय बच्ची का गला रेत कर हत्या करने की आशंका जताई गई। मॉ दशमतिया बाई पनिका के फांसी पर लटकने की गुत्थी सुझलाने का पुलिस भरसक प्रयास कर रही है।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि दसमथ पनिका के फांसी लागाने पर मर्ग कायम किया गया हैं वहीं साक्षी पनिका की हत्या का मामला दर्ज किया गया हैं। जल्द ही इस हत्या गुत्थी सुलझाई जाएगी। इसके लिए आसपास के लोगो के बयान लिए जाने के साथ मृतिका दशमतिया के पति नीलूधर पनिका का तलाश की जा रही है। दोनो शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी घटनाक्रम का खुलासा हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

   

सम्बंधित खबर