जम्मू-कश्मीर की सभी लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी भाजपा : गंगा

आरएसपुरा। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पूरो बाना में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच दर्शन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश गंगा मुख्य तौर पर बैठक में शामिल हुए इसके अलावा पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील दत्त शास्त्री, पूर्व सरपंच सूरज प्रकाश सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर चंद्र प्रकाश गंगा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम लोगों के बीच पहुंचे और भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सांसद जुगल किशोर शर्मा को जम्मू रियासी लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में हर वोट उनके हक में जाए इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत के साथ काम करना चाहिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील दत्त शास्त्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से अपने 10 वर्ष के कार्यकाल के दौरान देश की बेहतरी और विकास के लिए कार्य किए हैं, उससे एक बात साबित होती है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार भी सरकार बनाने जा रही है और जम्मू कश्मीर की सभी लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच दर्शन चौधरी ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया और बताया कि पंचायत में लगातार चुनाव प्रचार को तेज किया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर