प्रशासन की रुकावटें नेकां की सुनामी को नहीं रोक सकतीं : रतन लाल गुप्ता

जम्मू, 10 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, जेकेएनसी के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने आरोप लगाया गया है कि बारामूला में पार्टी उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव के लिए एनसी उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक अभियान में बाधा डालने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में, वरिष्ठ नेकां नेता ने इस बात पर जोर दिया कि बारामूला निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों को 11 से 13 तारीख तक पुनर्निर्धारित करने का पुलिस निर्देश लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने और उमर अब्दुल्ला के अभियान की अखंडता को कमजोर करने का एक ज़बरदस्त प्रयास था। यह जानबूझकर की गई रुकावट न केवल राजनीतिक विरोधियों की हताशा को दर्शाती है, बल्कि कश्मीर घाटी, पुंछ और राजौरी जिलों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिल रहे भारी समर्थन से उनके डर को भी उजागर करती है।

रतन लाल ने इस बात पर जोर दिया कि अगर भाजपा 'विकास और सामान्य स्थिति' के अपने दावों को लेकर आश्वस्त है, तो पार्टी को कश्मीर घाटी में तीन सीटों पर अपने प्रॉक्सी उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के बजाय अपने उम्मीदवार खड़े करने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव हुए दस साल से अधिक समय बीत चुका है। इस बीच वंशवाद की राजनीति को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता तरुण चुघ के ब्यान को उन्होंने गैरजिम्मेदाराना बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर