सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ एआरओ ने की बैठक

महानपुर। स्टेट समाचार
रिटर्निंग ऑफिसर (डीसी) कठुआ राकेश मिन्हास के दिशा निर्देश पर एडीसी कार्यालय परिसर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस ऑफिसर के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एआरओ (एडीसी) बसोहली अनिल कुमार ठाकुर ने की। इस अवसर पर बसोहली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस ऑफिसर उपस्थित रहे। एआरओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस ऑफिसर को हिदायत की कि वह पूरी निष्ठा से आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी ड्यूटी का निर्वाह करें ताकि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न हो। अधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस ऑफिसर को उनकी जिम्मेदारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एआरओ के पूछने पर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों ने बताया की बसोहली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पोलिंग बूथों पर पूर्व में  हुए मतदानों के दौरान  कानून व्यवस्था की स्थिति पूर्णता सामान्य तथा शांत रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी!एआरओ ने लोक निर्माण विभाग बसोहली  के अधिकारियों को पोलिंग बूथ तक जाने वाली सडक़ों को 19 अप्रैल से पूर्व यातायात के लिए खुला रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए के अतिरिक्त एईई विद्युत विभाग मतदान दिवस से पूर्व पोलिंग बूथों पर विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाएं जाने तथा एईई जलशक्ति विभाग को सभी पोलिंग बूथों पर नल द्वारा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाने के अतिरिक्त जिन पोलिंग बूथों पर नल द्वारा पेयजल आपूर्ति नहीं होती है पर पेयजल की व्यवस्था टैंकर द्वारा करने के निर्देश जारी किए।

 

   

सम्बंधित खबर