बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाने के लिए किया जागरूक

शुक्रवार को सरकारी माध्यमिक विद्यालय धन्ना, खंड लखनपुर की अध्यापिकाओं और अध्यापकों ने गांव धन्ना में घर-घर जाकर ग्रामीणों और अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अध्यापिकाओं ने अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्र और छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं जैसे प्रधानमंत्री पोषण योजना, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणवेश और विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों की विस्तार से जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को बताया कि बच्चों में बहु भाषा, कला, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक इकाई और छात्रों के भावनात्मक और व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मार्गदर्शन एवं परामर्श इकाई का संचालन किया जाता है। अध्यापिका राखी शर्मा ने अभिभावकों से बातचीत करते हुए बताया कि स्कूल में इस सत्र से बाल वाटिका का आरंभ भी किया गया है। बाल वाटिका में   मनोरंजक गतिविधियों के द्वारा बच्चों के अंदर संज्ञानात्मक, भावनात्मक और मनोदैहिक क्षमताओं को विकसित करने पर ध्यान दिया जाता है। अध्यापिका ज्योति चौधरी ने कहा की छात्रों के अंदर व्यावसायिक कौशल विकसित करने के लिए समय-समय पर स्कूल की ओर से औद्योगिक भ्रमण कराने के साथ-साथ स्कूल में औद्योगिक कुशलताएं विकसित करने के लिए कई प्रकार के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाते हैं। अध्यापक कमल खजूरिया ने बात करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरकारी स्कूल किसी से भी पीछे नहीं है हमारे स्कूल में वह सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, पीने के पानी की सुविधा, हमारे स्कूल में हर कक्षा में पंखे, बिजली आदि की उचित व्यवस्था है। धन्ना स्कूल में उच्च प्रशिक्षित शिक्षक हैं जो पूरी ईमानदारी से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हैं। हमारे स्कूल में सभी बच्चों के लिए समावेशी माहौल रहता है जिसमें हर बच्चा खुद को शिक्षा के अनुकूल महसूस करता है। अध्यापक बच्चों को नए-नए शिक्षण विधियां और शिक्षक सहायक सामग्री का उपयोग करके पढ़ते हैं ताकि बच्चे आसानी से पाठ को समझ सके। 

   

सम्बंधित खबर