ट्रेन से कटने से नेपाल आर्मी के पूर्व सैनिक की मौत

पूर्वी चंपारण,23 मार्च(हि.स.)। रक्सौल में ट्रेन से कटकर नेपाल आर्मी के पूर्व जवान की मौत हो गई। घटना रक्सौल रेलवे यार्ड के समीप की है।वही घटना का सूचना पर मौके पहुंचे जीआरपी इंस्पेक्टर पवन कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने घटना की सूचना नेपाल पुलिस को दी है। नेपाल पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजन को दी।

जीआरपी थाना पहुंचे परिजन ने रोते हुए बताया कि वो पूर्व में नेपाल सैनिक में कार्यरत थे। मानसिक रूप से विछिप्त होने के कारण पांच साल नौकरी रहते रिटायर्डमेन्ट लेना पड़ा। मृतक नेपाल के जिला रौतहट के हजमिनिया का निवासी रामकिशोर सिंह का पुत्र नितेश कुमार सिंह है।

नितेश कुमार सिंह के पत्नी ऋतु देवी ने बताया कि उसके दो बच्चें है। बच्चों की पढ़ाई के चलते नेपाल के बीरगंज शहर में रहते है। मेरे पति मानसिक रूप से बिछिप्त थे। उनका इलाज चल रहा था।

रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव को अभिरक्षा में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। प्रथम दृष्टया शव को देखने से आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। फिलहाल परिजन ने बताया कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था। जिसका जांच किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

   

सम्बंधित खबर