निशुल्क शिविर में सैकड़ों ने करवाई नेत्रों की जांच

विजयपुर। श्री सतगुरू कबीर सभा उत्तरबहिनी की तरफ  से नेत्र रोगियों की नेत्र जांच हेतू एक दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें करीब दो सौ विभिन्न आयुवर्ग के लोगों की नेत्र रोग विशेषज्ञों ने जांच की एवं उपचार सबंधी दवाईयां व आंखों की पूरी देखभाल करने की सलाह भी दी गई। स्थानीय सतगुरू कबीर सभा उत्तरबहिनी द्वारा लगाए गए निशुल्क नेत्र रोग जांच कैंप में आशा किरण मल्टि स्पेशियलिटि अस्पताल विजयपुर गगोर के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर लोगों को अपनी सेवाऔं का लाभ दिया। वहीं, इसमें स्थानीय पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र के नेत्र रोगियों ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर नेत्र विशेषज्ञों से अपनी आंखों की जांच करवाई। मेडिकल कैंप में अस्पताल प्रबंधक पदाधिकारी आशा नंद भगत, चिकित्सक विशेषज्ञ डॉ. मंजु कुमारी, डा. सुरिंद्र कौर, डा. सतनाम कौर, डा. राजविंदर सिंह अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ सदस्यों ने अपनी पूरी निष्ठा से नेत्र रोगियों को अपनी सुविधाऔं का लाभ दिया। लगाए गए निशुल्क नेत्र रोग जांच कैंप को लेकर सभा के स्थानीय प्रधान समाजसेवी राजिंद्र पंग्रोत्रा ने कहा कि स्थानीय पिछड़े क्षेत्र के लोग अकसर अपनी आंखों के रोगों से ग्रस्थ रहते हैं और उनको बेहतर उपचार समय पर नहीं मिल पाता। लेकिन स्थानीय कबीर मंदिर सभा उत्तरबहिनी की तरफ से पिछड़े क्षेत्रों के लोगों की सेवा में इस निशुल्क नेत्र रोग जांच कैंप को लगाकर उनको नजदीकी सुविधा प्रदान की है। इससे हर नेत्र रोगी को स्थानीय उपचार व आंखों की देखभाव के सुझाव भी दिए गए हैं। वहीं, इस मौके पर स्थानीय कबीर मंदिर सभा पदाधिकारी नरिंद्र पंग्रोत्रा, विपन कुमार, बिश्विंदर कुमार, गिरधारी लाल, राज कुमार, चैन सिंह, बिहारी लाल, राज कुमार, कुलदीप कुमार, विशाल पंगोत्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

   

सम्बंधित खबर