असम में पहले चरण के लिए कुल 38 उम्मीदवारों में भरे नामांकन पत्र

गुवाहाटी, 27 मार्च (हि.स.)। 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए कुल 38 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें वर्तमान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, भाजपा सांसद तपन गोगोई, राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, असम सरकार के पूर्व मंत्री विधायक रंजीत दत्ता आदि शामिल हैं।

ज्ञात हो कि 19 अप्रैल को राज्य की डिब्रूगढ़, जोरहाट, लखीमपुर, शोणितपुर तथा काजीरंगा सीटों पर मतदान होना है। नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन बुधवार को 26 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे।

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने जोरहाट से भाजपा उम्मीदवार कामाख्या प्रसाद तासा के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान रैली में शामिल हुए। जबकि, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भबेश कलिता, असम गण परिषद के अध्यक्ष एवं असम सरकार के मंत्री अतुल बोरा, असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल आदि नेता शोणितपुर के उम्मीदवार रंजीत दत्ता के नामांकन पत्र भरने के कार्यक्रम में शामिल हुए।

ज्ञात हो कि सर्बानंद सोनोवाल तथा गौरव गोगोई मंगलवार को ही अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इसी प्रकार भाजपा सांसद प्रदान बरुवा तथा कांग्रेस उम्मीदवार उदय शंकर हजारिका मंगलवार को ही अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि आज तक भरे गए पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी तथा 30 मार्च तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान लोकसभा में जहां कांग्रेस के तीन सांसद हैं, वहीं भाजपा के पास नौ तथा एआईयूडीएफ एवं निर्दलीय के पास एक-एक सीटें हैं। इस चुनाव में विपक्ष के बिखर जाने के कारण भाजपा की स्थिति स्वाभाविक रूप से मजबूत दिख रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/आकाश

   

सम्बंधित खबर