'जय श्री राम' के नारे से गुंजित हो उठा असम

Assam reverberates with chants of 'Jai Shri Ram'

गुवाहाटी, 21 जनवरी (हि.स.)। 'जय श्री राम' के नारे से आज पूरा असम गूंज उठा। राजधानी गुवाहाटी से लेकर राज्य के सभी छोटे-बड़े स्थानों पर अलग-अलग टोलियों में राम भक्त जुलूस निकाल रहे हैं। राज्य के गांवों से लेकर शहरों तक के मंदिरों में हो रहे पूजा-अर्चना, नाम-कीर्तन आदि से पूरा माहौल गुंजित होता है। हर तरफ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की छवि अंकित झंडे, पताके आदि फहरा रहे हैं। लोग अपनी गाड़ियों, घरों, दुकानों से लेकर जहां-तहां राम पताका लगाए हैं।

इधर, राज्य सरकार द्वारा कल आधे दिन के अवकाश की घोषणा के बाद लोग और अधिक उत्सव के माहौल में रंग गए हैं। आज मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर अपील की थी कि राज्य के दुकानदार सुबह से लेकर दोपहर चार बजे तक अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर रामलला प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल हों। मुख्यमंत्री के अनुरोध के बाद कामरूप चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा राजधानी के सभी दुकानों को बंद रखने की घोषणा की गई है। गुवाहाटी शहर समेत अनेक स्थानों पर रामभक्त बाइक रैलियां तथा अन्य जुलूस आदि निकालते देखे गए। पूरा राज्य राम में हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/प्रभातयअरविंद

   

सम्बंधित खबर