प्रतिभा चयन सह प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

खूंटी, 28 मार्च (हि.स.)। खूंटी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे प्रतिभा चयन सह प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मौके पर 56 छात्रों ने खूंटी क्लब, तैराकी केंद्र, खूंटी राइफल केंद्र, वीर बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र का भ्रमण किया। छात्रों के साथ आर्चरी कोच बसंत कुमार, राइफल कोच अनुज कुमार, विद्यालय के खेल शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह, शिक्षिका नीति प्रसाद, सुमिता, शीतल एक्का आदि उपस्थित थे। इस संबंध में राइफल कोच नुज कुमार ने बताया कि डीएवी स्कूल द्वारा खेलकूद को बढ़ावा देने का यह एक सराहनीय प्रयास है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर