रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

कानपुर, 29 मार्च (हि.स.)। बिठूर थाना क्षेत्र में नारामऊ के पास शुक्रवार को रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विजय ढुल ने बताया कि गुजैनी थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर निवासी कोमल कनौजिया अपनी बेटी एंजेल और भाभी के साथ एमआर जयपुरिया स्कूल मंधना जा रही थी। रास्ते में नारामऊ के पास अचानक रोडवेज बस की चपेट में स्कूटी आ गई। हादसे में कोमल कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दूसरे अस्पताल के लिए भेज दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/सियाराम

   

सम्बंधित खबर