सेना ने स्कूल को दिया स्टेशनरी और फर्नीचर

 
नौशहरा। स्टेट समाचार
ऑपरेशन सद्भावना के तहत सेना की कलाल बटालियन द्वारा नौशहरा के सीमावर्ती क्षेत्र गवर्नमेंट लोअर हाई स्कूल कलाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेना की ओर से स्कूल में पाठ्य सामग्री के साथ-साथ खेल सामान और फर्नीचर का सामान भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में सेना के उच्च अधिकारी व स्कूल के अध्यापक और स्कूली छात्र उपस्थित रहे। स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि सेना की ओर से सद्भावना के तहत बॉलीबाल के साथ ही स्कूल में बुनियादी सुविधा को बढ़ाते हुए टेबल, बेंच, वाटर कूलर, बच्चों के लिए ब्लैक बोर्ड, बुक शेल्फ और शिक्षकों के लिए कुर्सियां भेंट की गई हैं। उन्होंने कहा कि सेना लोगों के साथ मिलकर शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने का काम ऑपरेशन सद्भावना के तहत कर रही है। हम भारतीय सेना का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जो सीमावर्ती क्षेत्र में पढऩे वाले स्कूली छात्रों को हर एक सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। सेना पिछले कई वर्षों से इस सीमावर्ती क्षेत्र के गांव के स्कूलों में जाकर तमाम प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवा रही है। सेना समय-समय पर तमाम स्कूलों में डेस्क के साथ ही जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाती है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी सेना ने इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित कर पाठ्य सामग्री के साथ साथ खेल का सामान दिया था। सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों और स्कूली छात्रों तक हर एक मूलभूत सुविधा पहुंचाने का प्रयास भारतीय सेना द्वारा किया जाता है।

   

सम्बंधित खबर