ढोल बजाकर किसानों को किया जा रहा है जागरूक

झालावाड़झालावाड़

झालावाड़ 31 मार्च(हि.स.)। भारतीय किसान संघ तहसील पिड़ावा के द्वारा प्रत्येक गांव में रात्रि में ढोल बजाकर किसानों को अपने अधिकारों के प्रति किसान संघ के पदाधिकारी गांव में जाकर किसानों को जागरुक कर रहे हैं।

भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर ने पिड़ावा तहसील के जन जागृति अभियान के तहत जन जागृति अभियान को हरी झंडी दिखाई, साथ ही पिडावा तहसील के 94 गांव में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता रात्रि में गांव में पहुंचेंगे और भारतीय किसान संघ के नारों के साथ जयकारा लगाते हुए किसानों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम 30 मार्च से 15 अप्रैल के बीच प्रत्येक गांव में पहुचेंगे।जिला सहमंत्री रामनारायण दांगी धरोनिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी कई सरकारी किसानों के नाम पर वोट मांग कर सरकारे सत्ता में आई है, लेकिन किसानों के हक व अधिकारों के प्रति किसान का उत्थान हो ऐसी योजना अभी तक खेती व किसानी को घाटे से बाहर निकालने की नहीं बनाई गई इससे अब किसान जागरूक होकर सरकारों को मजबूर करेंगे।

हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर