उथल-पुथल भरी परिस्थितियों से गुजर रहा देश : महबूबा

जम्मू। स्टेट समाचार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि देश उथल-पुथल भरी परिस्थितियों से गुजर रहा है और यह भारत के इतिहास में पहली बार है जब चुनावों से पहले ही धांधली हो रही है। महबूबा नई दिल्ली के रामलीला मैदान में राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा को संबोधित कर रही थीं, जहां इंडिया ब्लॉक ने लोकसभा चुनाव से पहले एक दिखावा रैली का आयोजन किया है। भारत उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रहा है। राजनीतिक वर्ग के विरोधियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई प्रदान किए बिना हवालात में भेजा जा रहा है। उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। मैं सिद्दीक कपन, मोहम्मद जुबैर के बारे में बात नहीं कर रही हूं, बल्कि मैं आपके चुने हुए प्रतिनिधियों की बात कर रही हूं जिन्हें आपने अपने कीमती वोट से चुना है। यह बहुत दुखद है कि कैसे उन्हें भ्रष्टाचार के झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और बिना किसी मुकदमे के हिरासत में लिया जा रहा है, महबूबा मुफ्ती ने कहा। उन्होंने कहा कि देश जिस अशांत स्थिति से गुजर रहा है, वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए नई बात नहीं है। हमने पिछले पांच वर्षों से जम्मू-कश्मीर में यही स्थिति देखी है। जम्मू-कश्मीर के हजारों युवा जेलों में बंद हैं। मैं, उमर अब्दुल्ला और डॉ. फारूक अब्दुल्ला - जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों - को मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया। बाद में राष्ट्र को बताया गया कि हमारी हिरासत राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि देश के संविधान का उल्लंघन करने वालों को देशभक्त नहीं कहा जा सकता, बल्कि वे असली देशद्रोही हैं।

   

सम्बंधित खबर