राजगढ़ः चार वाहनों से 792 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार

राजगढ़, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिले के तलेन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात मुंडलारेती गांव में दबिश देकर आरोपित के घर के सामने से चार कीमती वाहनों को पकड़ा, जिनकी तलाशी लेने पर उनमें 792 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब मिली, जिसकी कीमत दो लाख 85 हजार 880 रुपये बताई गई है। वहीं मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जबकि दो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार रविवार की रात ग्राम मुंडलारेती में दबिश देकर जगमोहन परमार के घर के सामने से स्काॅर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 39 सी 2989, मराजो कार क्रमांक एमपी 04 बीसी 6828, थार वाहन क्रमांक एमपी 09 सीजे 0798 और आई-20 कार को पकड़ा, जिनमें तलाशने पर सोम कंपनी की पावर-10000 स्ट्रांग बिअर की 24 पेटी, देशी प्लेन मदिरा की 24 पेटी, देशी प्लेन मदिरा की 26 पेटी, सोम कंपनी की सुपर मास्टर व्हीस्की की 6 पेटी कुल 792 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने मौके से जगमोहन(55)पुत्र जगन्नाथ परमार, उसके बेटे लोकेन्द्र परमार (35) साल को गिरफ्तार किया जबकि महावीर पुत्र शिवलाल परमार निवासी मुंडलारेती और मोहन शिवहरे निवासी नरसिंहगढ़ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 36 लाख रुपए कीमती चार वाहन और 2 लाख 85 हजार 880 रुपए कीमती 792 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

   

सम्बंधित खबर