सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कार्यक्रम में भाग लेंगे राज्यपाल

नैनीताल, 01 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि) 2 और 3 अप्रैल को नैनीताल जनपद में रहेंगे। राज्यपाल 2 अप्रैल, मंगलवार की शाम 5 बजे देहरादून से चलकर नगर के कैलाखान हैलीपैड पहुचेंगे और यहां से 5.10 बजे चलकर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और रात्रि विश्राम राजभवन नैनीताल में करेंगे।

अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि राज्यपाल 3 अप्रैल बुधवार को प्रातः 7 बजे गोल्फ कोर्स राजभवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा 11 बजे से 12 बजे के मध्य अधिकारियों से वार्ता करेंगे और 3.50 बजे कैलाखान हेलीपैड से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर