ग्वालियरः कलेक्टर ने की उपार्जन तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश

ग्वालियर, 1 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को समर्थन मूल्य पर गेहूँ, चना व सरसों उपार्जन के लिये की गईं तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में उपार्जन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी खरीदी केन्द्रों पर प्रावधानों का पालन कर उपार्जन कराएं। साथ ही जो किसान पहले स्लॉट बुक कराएं, उनसे खरीदी भी पहले की जाए। उपार्जन में कोई लापरवाही न हो।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में गेहूँ उपार्जन के लिये इस साल 14 हजार 377 किसानों ने पंजीयन कराया है, जो पिछले साल से लगभग 1100 अधिक है। इसी तरह सरसों के उपार्जन के लिये 5 हजार 639 व चना के लिये 313 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। जिले में पंजीकृत किसानों से फसल उपार्जन के लिए 47 खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए हैं। अभी तक सरसों की फसल के लिये 68 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग कराई गई है।

बैठक में विभिन्न अंतरविभागीय प्रकरणों का समाधान भी कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय से अपने बिजली बिल जमा करें। साथ ही विभागीय मसलों को आपसी समन्वय बनाकर निपटाएँ।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह, जिले के सभी एसडीएम तथा उपार्जन व्यवस्था से जुड़े विभागों सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। डबरा व भितरवार के एसडीएम सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर