नागरिक सुरक्षा के 55 वार्डनों को दिया गया प्रशिक्षण

देहरादून, 02 अप्रैल (हि.स.)। नागरिक सुरक्षा संगठन के 55 और वार्डनों को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ग्राफिक एरा अस्पताल में प्रशिक्षण दिया गया।

ग्राफिक एरा अस्पताल में नागरिक सुरक्षा संगठन के पोस्ट और सेक्टर वार्डेनों के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग की कार्यशाला का आयोजन किया गया। पहले चरण में ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ डॉ. मिलिंद कोठियाल ने बताया कि नागरिक सुरक्षा के पोस्ट संख्या 01, 02, 03, 04 और 05, उत्तर प्रभाग के 25 वार्डनों को यह ट्रेनिंग दी।

ट्रेनिंग की दूसरे चरण में ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों डॉ. आकाश और डॉ. रोहित ने 30 पोस्ट और सेक्टर वार्डनों को यह ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग पूरी करने वाले वार्डनों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

   

सम्बंधित खबर