हल्द्वानी के बनभुलपुरा के बाद अब गौलापार में होगी अतिक्रमण पर कार्रवाई

हल्द्वानी, 26 फ़रवरी (हि.स.)। अतिक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार तीखी कार्रवाई करने जा रहा है।बनभूलपुरा के बाद अब तराई पूर्वी रेंज के गौलापार स्थित बागजाला में अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू हो गई है।

वन विभाग ने इसके लिए पुलिस प्रशासन को चिट्ठी लिखकर फोर्स उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा वन विभाग अपने दूसरे रेंजों से भी फोर्स को मंगवा रहा है। आगामी 27 फरवरी को यह कार्रवाई शुरू की जा सकती है। वन विभाग अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह योजना बना रहा है। वन विभाग ने अतिक्रमण कार्यों को सचेत करने के लिए मुनादी भी शुरू कर दी है। नए निर्माण पर सबसे पहले बुलडोजर चलाई जाने की उम्मीद है। डीएफओ तराई पूर्वी की ओर से कहा गया है कि अतिक्रमण के खिलाफ करवाई शीघ्र रही अमल में लाई जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर