मलेरिया को लेकर नगर निगम अलर्ट मोड पर

हल्द्वानी, 03 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम ने मलेरिया की रोकथाम के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है। अभियान के तहत वार्डों में फॉगिंग और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम ने फॉगिंग के लिए कई टीमें बनाई हैं। इसमें टीमें प्रतिदिन वार्डों में फॉगिंग का कार्य कर रही हैं।

नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए 60 वार्डों में फॉगिंग के लिए टीमें बनाई गई हैं। टीमों ने क्षेत्र में जाकर फॉगिंग करना शुरू कर दिया है। नगर निगम की टीम वर्तमान समय में वार्ड नंबर 11 और 13 क्षेत्र के पास और एमबीपीजी कॉलेज हलद्वानी में फॉगिंग अभियान चलाया जा है। मलेरिया को लेकर नगर निगम हल्द्वानी संवेदनशील है। ऐसे में नगर निगम ने इससे निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर