नहीं रहे उद्योग व्यापार मण्डल के पुरोधा एवं वरिष्ठ व्यापारी बाबूलाल गुप्ता

हल्द्वानी, 26 जनवरी (हि.स.)। महानगर के वरिष्ठ व्यापारी एवं प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के प्रदेश संरक्षक बाबूलाल गुप्ता का निधन हो गया है। उन्होंने महानगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे आखिरी सांस ली। निधन की सूचना से उत्तराखंड के व्यापारियों व अन्य संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई है।

परिजनों के अनुसार बाबूलाल गुप्ता काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह 84 वर्ष के थे। परिजनों के अनुसार उनकी अन्तिम यात्रा शनिवार को प्रातः 9 बजे उनके निवास स्थान रामपुर रोड स्थित पालम सिटी से हल्द्वानी राजपुरा स्थित मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर