स्कूलों की छुट्टी के दौरान वीआईपी मूवमेंट से बच्चों समेत आमजन को हुई परेशानी

नैनीताल, 03 अप्रैल (हि.स.)। उच्च न्यायालय बीते वर्ष नगर के विद्यालयों के सुबह खुलने और शाम को छुट्टी के समय वीआईपी मूवमेंट न करने के निर्देश दे चुका है। इसके बावजूद बुधवार को नगर में विद्यालयों की छुट्टी के दौरान वीआईपी मूवमेंट रहा। इससे स्कूलों के बच्चे परेशान रहे।

नगर वासियों के अनुसार पुलिस-प्रशासन ने अपराह्न ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक नगर की मॉल रोड में रिक्शों का संचालन रोक दिया। इस कारण नगर के आम लोगों और सैलानियों के साथ ही स्कूलों के बच्चे भी परेशान रहे और बिना रिक्शों के पैदल मॉल रोड पर अपने गंतव्य को जाने को मजबूर रहे।

मल्लीताल कोतवाल ने लोगों को कोई असुविधा होने से इंकार करते हुए कहा कि वीआईपी फ्लीट गुजारने के लिये रिक्शों का संचालन रोका गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर