कॉल सेंटर के माध्यम से सीधे वोटरों तक पहुंच बना रही भाजपा

हल्द्वानी, 29 मार्च (हि.स.)। भाजपा ने लोकसभा चुनावों को लेकर कुमाऊं में पहली बार बड़ा प्रयोग किया है। पार्टी कॉल सेंटर के माध्यम से सीधे वोटरों तक पहुंच बना रही है। इसके लिए कुमाऊं की दोनों लोकसभा सीटों के लिए हल्द्वानी में कॉल सेंटर बनाया गया है।

पार्टी कॉल सेंटर के माध्यम से हर रोज 10 से 15 हजार लोगों तक पहुंच रही है। दो शिफ्टों में काम कर रहे 160 युवा ऑनलाइन कॉल के माध्यम से चुनाव को लेकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। कुमाऊं की दोनों लोकसभा सीटों के लिए हल्द्वानी स्थित एक पब्लिक स्कूल के कैंपस में कॉल सेंटर बनाया गया है। इस कॉल सेंटर में एक शिफ्ट में 80 युवा ऑनलाइन कॉल के माध्यम से सीधे वोटरों से संपर्क कर रहे हैं। कॉल सेंटर में कार्य कर रहे हर युवा को रोज 70 से 100 लोगों से कॉल कर सरकार की योजनाओं पर फीडबैक लेने का लक्ष्य दिया जाता है। सरकार की योजनाओं की जानकारी वोटरों को दी जा रही है। साथ ही योजना का फायदा मिलने के बारे में पूछा जा रहा है। इसके अलावा भाजपा सरकार के बारे में मतदान को लेकर वोटरों की राय भी ली जा रही है। लोकसभा चुनावों के दौरान पार्टी नेताओं के कार्यक्रमों का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर