अभाविप की सीयूजे इकाई ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण को सौंपा ज्ञापन; विश्वविद्यालय परिसर तक ई-बस सेवा बढ़ाने की मांग की

जम्मू। स्टेट समाचार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू इकाई ने विश्वविद्यालय की परिवहन सुविधाओं के संबंध में डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर रितु बख्शी को ज्ञापन सौंपा। इकाई के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि अंबफल्ला से विश्वविद्यालय तक चलने वाली जेकेएसआरटीसी बस को अधिकारियों ने रोक दिया है और अब यह इस मार्ग पर नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जम्मू में विभिन्न मार्गों पर ई-बस सेवा शुरू की है जो एक स्वागत योग्य कदम है। अंबफल्ला (जम्मू) से बधोरी तक भी ई-बस सेवा शुरू की गई है जो केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर से लगभग 4 किलोमीटर दूर है, जिसके कारण जम्मू से केंद्रीय विश्वविद्यालय में रोजाना आने वाले सैकड़ों छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। एबीवीपी ने केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू परिसर तक ई-बस सेवा का विस्तार करने के संबंध में जम्मू स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ और अन्य संबंधित अधिकारियों के समक्ष विषय को रखने की मांग की। एबीवीपी ने अंबफल्ला (जम्मू) से केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू तक स्माइलपुर, बधोरी होते हुए ई-बस सेवा का विस्तार करने साथ ही ई-बस को एक ओर मार्ग से चलने का प्रस्ताव रखा है। एबीवीपी ने अंबफल्ला (जम्मू) से केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू तक बारी ब्राह्मणा, सरोर, रहाया मोड़ होते हुए ई-बस चलाने की मांग की। यह मार्ग अन्य छात्रों के लिए भी फायदेमंद होगा जो सांबा, कठुआ और अन्य स्थानीय क्षेत्रों से आते हैं।

   

सम्बंधित खबर