लोकसभा चुनाव : एनडीए के दुलालचंद गोस्वामी सहित कुल 20 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

कटिहार, 04 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कटिहार जिले में चुनाव होना है। गुरुवार 04 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन एनडीए से दुलालचंद गोस्वामी (जदयू), पीपीआईडी से मारांग हांसदा, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से राजकुमार मंडल, बीएसपी से गोपाल कुमार महतो, भारत जागो जनता पार्टी से विष्णु सिंह, राष्ट्रीय समाज पार्टी से सुरेश राय, जम्मू और कश्मीेर नेशनल पैंथर पार्टी(भीम) से मोहम्मद महबूब, अपना किसान पार्टी से राज किशोर यादव, समाज शक्ति पार्टी से बिन्दु कुमारी सहित कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

कुल मिलाकर 28 मार्च से 04 अप्रैल तक 21 मान्यता प्राप्त /गैर मान्यता प्राप्त दलों एवं निर्दलीय उम्मी्दवार के प्रतिनिधियों ने नाजीर राशिद कटवाया। आज नामांकन का समय खत्म होने तक एक निर्दलीय अभ्यर्थी अहमद अशफाक करीम (राजद से राज्यसभा सदस्य) ने अपना नामंकन दाखिल नहीं किया।

नामांकन को लेकर समाहरणालय के आस-पास विधि व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर चौकस होकर तैनात थे। सुरक्षा के मद्देनजर समाहरणालय सभागार के निकट विभिन्नत प्रवेश द्वार में बांस व बैरिकंडिंग किया गया है। नामांकन पत्र की संवीक्षा 05 अप्रैल को तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल है।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

   

सम्बंधित खबर