राजगढ़ः सेंट्रो कार सवार दो युवकों के कब्जे से पांच किलो गांजा जब्त, पूछताछ जारी

राजगढ़,4 अप्रैल (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने गुरुवार अलसुबह हाइवे स्थित ग्राम अरन्या जोड़ के समीप लगाए गए चैकिंग पाइंट से सेंट्रो कार सवार दो युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से प्लास्टिक के थैले में रखा पांच किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम अरन्या जोड़ पर लगाए गए चैकिंग पाइंट से सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 04 सीसी 2802 में सवार हेमंत (30) पुत्र कैलाशनारायण वैष्णव निवासी सिंदूरिया थाना कालीपीठ और रवि (19) पुत्र रामप्रसाद बैरागी निवासी सरखेड़ा जिला सीहोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से छह लाख रुपए कीमती कार व 50 हजार रुपए कीमती पांच किलो गांजा जब्त किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़, एसआई राकेश दामले, देवेन्द्र सिंह राजपूत, आर.श्याम, प्रधुम्मन, रवि, चंद्रेश कुशवाह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा

   

सम्बंधित खबर