पद्यात्रा निकाल कर शहीद पुलिस पीएसआई दीपक को दी श्रद्धांजलि

रामगढ़। कठुआ के जीएमसी परिसर में पुलिस के साथ हुई बदमाशों की मुठभेड़ में बलिदानी हुए पीएसआइ दीपक शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए समाजिक सदस्यों ने पैदान मार्च निकाला। सैकड़ों की संख्या में समाजिक सदस्यों, गणमान्य लोगों व पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने इसमें शामिल होकर बलिदानी पीएसआइ को भव्य श्रद्धांजलि दी व उनके अमर रहने के नारे लगाए। श्रद्धांजलि पद्यात्रा स्थानीय कस्बे के त्रुटामोड़ क्षेत्र से शुरू हुई। इसका नेतृत्व समाजिक सदस्य नवीन चौधरी ने किया। वहीं इसमें पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा श्री गुरूद्वारा प्रबंधक पदाधिकारियों, जेके अपनी पार्टी के क्षेत्रिय प्रत्याशी उम्मीदवार साहिल भारती ने भी मौजूद होकर बलिदानी को अपनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि पद्यात्रा कस्बे के गुरूद्वारा चौक तक पहुंची और बापिस आयोजित स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौराण हाथों में बैनर लिए और बलिदानी पीएसआइ दीपक शर्मा अमर रहे के नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। श्रद्धांजलि पद्यात्रा में शामिल समाजिक सदस्यों व गणमान्य लोगों ने केंद्र सहित जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल शासन व जिला प्रशासन से हर तरफ पनप रहे आपराध का अंत करने की अपील भी की। साथ ही पीएसआइ दीपक के हत्यारों को दबोचने के वजाय उनको मौत के घाट उतार कर आपराधियों के मन में पुलिस का डऱ कायंम करने की मांग भी की गई। कठुआ में हुई बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में बलिदानी हुए पीएसआइ दीपक का बलिदान लोग भुला नहीं पा रहे हैं और हर तरफ इसका रोष पनप रहा है।

   

सम्बंधित खबर