दंतेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा, 05 अप्रेल (हि.स.)। जिले के थाना किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत दंतेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके पुरंगेल, बड़ेपल्ली, दोडीतुमनार, गमपुर के जंगल में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने शव को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा तथा सीआरपीएफ 231 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम नक्सल उन्मूलन अभियान पर निकली थी। नक्सल गश्त सर्च अभियान के दौरान आज शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक पुरुष नक्सली को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सली की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग में एक हथियार एवं बड़ी मात्रा में गोला-बारूद एवं नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है।

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं। सर्चिंग के बाद जवान वापसी कर रहे हैं, वापसी के बाद मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर