विधानसभा चुनाव के शपथ पत्र में तथ्य छिपाने पर पूर्व मंत्री जाहिदा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

भरतपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मंत्री जाहिदा खान की मुश्किलें अब निर्वाचन विभाग की कार्रवाई से बढ़ सकती हैं। 2023 के विधानसभा चुनावों में जाहिदा खान के खिलाफ शिकायत की गई थी कि विधानसभा चुनाव के लिए जाहिदा खान द्बारा दिए गए शपथ पत्र में कुछ तथ्य छिपाए गए थे। अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आदेश में लिखा है कि अकबर निवासी जोधपुर थाना पहाड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा निवासी गयाकुंड थाना कामां ने शिकायत की थी कि जाहिदा खान ने अपने शपथ पत्र में भारतीय स्टेट बैंक से लिए ऋण की राशि को जान-बूझकर छिपाया है। इस कारण उनका नामांकन पत्र खारिज किया जाए।

शिकायतकर्ता ने इसके सबूत भी पेश किए। जिसके आधार पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्बारा जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब ऐसे में पूर्व मंत्री जाहिदा खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर