लोकसभा उम्मीदवार उमेश कुमार को लगा तगड़ा झटका, कट्टर समर्थकों ने त्रिवेंद्र सिंह को दिया समर्थन

हरिद्वार, 06 अप्रैल (हि.स.)। खानपुर विधायक के कट्टर समर्थक रहे क्षेत्र के कई दिग्गज लोगों ने उमेश कुमार को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया।

खानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक और लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार का जमीनी स्तर से लेकर क्षेत्र के नागरिकों से डोर टू डोर परिचय कराने वाले कभी उनके राइट हैंड रहे पत्रकार इतेश धीमान ने अपने साथियों के साथ हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी के नेतृत्व में हरिद्वार लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह से मुलाकात कर उनको अपना समर्थन दिया है।

भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि लक्सर व खानपुर विधानसभाओं के कई पूर्व ग्राम प्रधानों व अन्य लोगों ने उनको समर्थन दिया है। उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में इस बार भाजपा 400 पार कर रही है। एक बार फिर नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने बताया कि उनके नेतृत्व में पत्रकार इतेश धीमान, एडवोकेट राकेश चौधरी पूर्व प्रधान सैदाबाद, एडवोकेट संजय सिंह पूर्व अध्यक्ष प्रधान संगठन खानपुर, सतीश चौधरी पूर्व प्रधान शिकारपुर, महिपाल सिंह पूर्व अध्यक्ष गन्ना समिति, जितेंद्र सिंह पूर्व डायरेक्टर, विपिन चौधरी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, नरेश कुमार, अजीत सिंह आदि अनेक गणमान्य साथियों ने सांसद उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह का समर्थन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर