आठ अप्रैल से एमसीएच विंग में स्थानातंरित होगा जिला महिला चिकित्सालय

मीरजापुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिला महिला चिकित्सालय को 145 बेडेड भवन में स्थानांतरित होने तक इलाज को आए मरीजों को ओपीडी के अतिरिक्त आठ अप्रैल से महिला मरीजों के लिए प्रसव एवं ओटी की सुविधा जिला महिला चिकित्सालय परिसर स्थित एमसीएच विंग में प्रदान की जाएगी।

मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आरबी कमल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि महाविद्यालय से सम्बद्ध 88 बेडेड जिला महिला चिकित्सालय का ध्वस्तीकरण किए जाने के लिए नीलामी की समस्त प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। चयनित फर्म शीघ्र ही चिकित्सालय का ध्वस्तीकरण करेगा। ध्वस्तीकरण से पूर्व मंडलीय जिला चिकित्सालय परिसर में निर्मित 145 बेडेड भवन में जिला महिला चिकित्सालय को शीघ्र ही शिफ्ट कर दिया जाएगा। मरीज हित को देखते हुए जिला महिला चिकित्सालय को 145 बेडेड भवन में स्थानांतरित होने तक जिला महिला चिकित्सालय में इलाज को आए हुए मरीजों को ओपीडी के अतिरिक्त आठ अप्रैल से महिला मरीजों के लिए प्रसव एवं ओटी की सुविधा जिला महिला चिकित्सालय परिसर स्थित एमसीएच विंग में प्रदान की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर